मुंबई, 18 जनवरी, 2023 : भारत का प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता, टाटा मोटर्स देश में नेक्सन ईवी के लॉन्च के तीन साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। कंपनी ने आज भारत के #1 ईवी, नेक्सन ईवी पोर्टफोलियो को कीमतों में बदलाव और बेहतर रेंज के साथ नये अंदाज में प्रस्तुत करने की घोषणा की।
सम्पूर्ण नेक्सन ईवी श्रृंखला के लिए बुकिंग्स तुरंत आरम्भ हो रही है। नए वैरिएंट नेक्सन ईवी मैक्स एक्सएम की डिलीवरी अप्रैल 2023 से आरम्भ होगी। नेक्सन ईवी पोर्टफोलियो में नए बदलावों पर टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के हेड – मार्केटिंग, सेल्स और सर्विस स्ट्रैटेजी, श्री विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि, “भारत की #1 ईवी, नेक्सन ईवी ने तीसरा सफल साल पूरा कर लिया है। इसे 40,000 से अधिक ग्राहकों का प्यार और भरोसा हासिल है और इसे 600 मिलियन किलोमीटर तक ड्राइव किया जा चुका है। इस अवसर पर, हम हर किसी को स्थायी परिवहन तक पहुंच प्रदान करने के लिए वचनवद्ध हैं, और ये नए बदलाव इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारे स्मार्ट इंजीनियरिंग और सरकारी प्रोत्साहनों से हमें इस बदलाव को हासिल में मदद मिली है। हमने इस प्रक्रिया में अपने ग्राहकों द्वारा अपेक्षित गुणवत्ता और उच्च स्तर सेवा का वही स्तर कायम रखा है। इसके साथ हमें पक्का भरोसा है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक ई-मोबिलिटी को अपनाएंगे।”
अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और नई-नई इंजीनियरिंग तकनीकों के क्रियान्वयन के माध्यम से, टाटा मोटर्स उत्पादन प्रक्रियाओं को कारगर बनाने और दक्षता बढ़ाने में सक्षम रही है। इसके अलावा, स्थानीयकरण के कारण, कंपनी सरकारी उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ उठाने में सफल रही है, जिन्हें सस्टेनेबल और पर्यावरण-हितैषी परिवहन अपनाने को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है। इन पहलों के फलस्वरूप लागत में बचत हुई है, जिसका लाभ कीमत में कमी के रूप में ग्राहकों को दिया गया है।
उच्च वोल्टेज अत्याधुनिक ज़िपट्रॉन टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित, नेक्सन ईवी आईपी67 रेटिंग की मौसम-रोधी और धूल-रोधी बैटरी पैक के साथ मिलती है। इसके मोटर पर 8 वर्ष या 160,000 किलोमीटर की वारंटी उपलब्ध है। इस तरह यह मन की पूरी शांति प्रदान करती है। डीसी फ़ास्ट चार्जिंग, 4-लेवल मल्टी-मोड रिजेन, परिवर्तनीय सिंगल पेडल ड्राइविंग, मानक के रूप में जेडकनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, पूरी तरह ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आई-टीपीएमएस, लेदेरेट सीटें और हर्मन का ब्रांडेड इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी मुख्य खूबियाँ सभी वाहनों पर उपलब्ध हैं।
टाटा पावर नए और मौजूदा, दोनों ग्राहकों के लिए ज्यादा से ज्यादा खूबियां और रेंज प्रदान करने के लिए ड्राइव करने से सम्बंधित व्यवहार पर आँकड़ों का लगातार विश्लेषण करती रहती है। ईवी गाड़ियों को तेजी से अपनाये जाने में मदद करने के लिए, कंपनी एक व्यापक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने और ईवी के मालिकों की सहायता के लिए असाधारण ग्राहक सेवा प्रदान करने के प्रति भी वचनबद्ध है।