मुंबई, जनवरी 2023: जगुआर आई-पेस ने लॉन्च के बाद अब तक 90 से ज्यादा ग्लोबल अवॉर्ड जीते हैं। 2019 में जगुआर ने अभूतपूर्व ढंग से वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड में तीन पुरस्कार जीते, जिसमें वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर, वर्ल्ड ग्रीन कार और वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर शामिल है। इससे इसने सभी मानकों पर खरी उतरने वाली ऑल-इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस एसयूवी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
गुरुत्वाकर्षण के निम्न केंद्र, एडवांस्ड सस्पेंशन सिस्टम और हर एक्सल पर कॉम्पैक्ट एवं एफिशिएंट इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ, आई-पेस ऑल-व्हील ड्राइव परफॉर्मेंस का बेमिसाल संतुलन, परिष्करण और लचीलापन प्रदान करती है। शानदार रियल-वर्ल्ड रेंज, बेजोड़ आराम और रोजाना उपयोग करने के लिहाज से यह काफी शानदार एसयूवी है। इस वाहन की टेक्नोलॉजी और फीचर्स को तेज रफ्तार से मिलने वाले सॉफ्टवेयर-ओवर-द एयर अपडेट्स से लगातार सुधारा और संवारा गया है। अभी कई और अपडेट्स आने वाले हैं।
अब, आई-पेस ज्यादा विशिष्ट डिजाइन और नई-नई विशेषताओं से सूक्ष्मता से सजाया गया है। जगुआर आईपेस में आर-डायनैमिक मॉडल्स जोड़े गए हैं और पहली बार दो मैटेलिक रंगों में आकर्षक और चमकदार सेटिन पेंट का प्रयोग किया गया है।
व्हीकल प्रोग्राम्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर निक कॉलिंस ने कहा, “आई-पेस ने हमेशा परफॉर्मेंस, चपलता, तकनीक और रोजाना प्रयोग का संपूर्ण पैकेज पेश किया है, जिसकी उपभोक्ता जगुआर से आशा करते हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिफिकेशन यूजर्स को काफी आरामदायक, शांत और बिना किसी मेहनत के ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करता है। हमने अपने उपभोक्ताओं की जरूरत के मुताबिक ही उन्हें फीचर्स प्रदान किए हैं। यह कंपनी के नजरिये से लाभ पाने वाला हमारा लेटेस्ट मॉडल है, जिसमें ज्यादा खूबसूरती से संवारी गई विशेषताएं और फीचर्स दिए गए हैं।”
“हम अपने इलेक्ट्रिफाइड व्हीकल प्रोग्राम्स की तकनीकी जानकारी और जगुआर रेसिंग टीम के साथ हमारी सहयोगी साझेदारी द्वारा सक्षम बेहतरीन तकनीकी विकास को लागू कर रहे हैं, इससे हम जगुआर की 2025 से ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडर्न लग्जरी ब्रैंड के रूप में फिर से कल्पना कर रहे हैं।”
ताजगी से भरपूर डिजाइन: आई-पेस का कैब फॉरवर्ड प्रोफाइल, शॉर्ट ओवरहैंग्स, दमदार और ठोस बनावट से इसे तुरंत पहचाना जा सकता है। इससे यह दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी से अलग नजर आती है। पुरस्कार विजेता डिजाइन में अब सूक्ष्मता और सावधानी से नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे गाड़ी की मौजूदगी और दमदार बनती है।
आकर्षक एटलस ग्रे में फ्रंट ग्रिल अब काफी स्मूथ बनाई गई है। इस ग्रिल ने पहले लॉन्च की गई गाड़ियों में चमकदार ब्लैक लोंजेज पैटर्न की जगह ली है। इससे एसयूवी के सामने के हिस्से को सरलता से साफ-सुथरी फिनिश मिलती है। इसके साथ ही यह व्हीकल का इलेक्ट्रिक डीएनए को भी मजबूत करती है। एटलस ग्रे फ्रंट एपर्चर के बाहर वर्टिकल ब्लेड पर भी किया गया है। इसके अलावा ग्रिल में नया ब्लैक और सिल्वर जगुआर बैज लगाया गया है। यह गाड़ी के डिजाइन में बड़ा बदलाव हैं।
फ्रंट बंपर फिनिशर्स, लोअर डोर फिनिशर्स और रियर डिफ्यूजर अब चमकदार काले रंग की जगह अब बॉडी कलर के हैं। गाड़ी के डिजाइन को सिंपल बनाने और उसे सुधारने के लिए यह ट्रीटमेंट दिया गया है। इससे यह कार देखने में ज्यादा शानदार लगती है।
स्टैंडर्ड उपकरण के रूप में आई-पेस के सभी व्हील्स अब चमकदार गहरे भूरे रंग की कॉन्ट्रास्ट फिनिश के साथ डायमंड कलर में बदल गए हैं। यह गाड़ी में शामिल कार्बन फाइबर के पूरक के रूप में काम करते हैं। इसके अलावा इन अपडेट्स को कार का बाहरी ब्लैक पैक और आकर्षक बना देता है। आर-डायनैमिक एसई के सभी मॉडलों में मानक के रूप में चमकदार ब्लैक फिनिश ग्रिल पर, कार की खिड़कियों के आसपास, दरवाजे के पास वाले मिरर कैप्स पर और पिछले बैज पर की गई है।
इस एसयूवी में उपभोक्ताओं को कॉन्ट्रस्ट पैनोरेमिक रूफ का भी ऑप्शन दिया जाता है, जिससे पहली बार उपभोक्ताओं को कार की छत के पिछले भाग में ब्लैक फिनिश मिलती है, जो अब तक कार की बॉडी के कलर की थी। इससे कार का आकर्षक ग्लास पैनल और भी खूबसूरत बन जाता है।
उपभोक्ता इस एसयूवी में पहली बार सैटिन पेंट का इस्तेमाल को देख सकते हैं। उपभोक्ताओं को यह एसयूवी ईगर ग्रे या नए कार्पेथियन ग्रे रंग में ऑफर की जाती हैं। यह सब फिनिशिंग कुल मिलाकर आई-पेस को खूबसूरत, सौम्य और समकालीन लुक देते हैं।
प्रदर्शन और गतिशीलता: आई-पेस में उपभोक्ताओं को वास्तविक रूप से ड्राइविंग का शानदार अनुभव मिलता है। एसयूवी के सामने और पीछे के एक्सल पर हल्की, ठोस और सक्षम इलेक्ट्रिक मोटर एकीकृत की गई है। आई-पेस केवल 4.8 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
जगुआर में जिस तरह से बिना किसी समझौते के सुविधा और चपलता प्रदान की गई है, वह अपने आप में इस गाड़ी को काफी अनोखा बनाती है। आई-पेस का एडवांस्ड डबल विशबोन फ्रंट और इसमें एकीकृत लिंक एयर सस्पेंशन इसकी गतिशीलता की क्षमता के प्रमुख मौलिक तत्व हैं। इसके साथ ही इसमें गुरुत्वाकर्षण का केंद्र काफी निम्न है। इस कार को हल्के, लेकिन ठोस अल्युमिनियम की बॉडी से बनाया गया है। एडेप्टिव डायनैमिक्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल की गई डैंपिंग से गाड़ी की सवारी और इसकी हैंडलिंग और भी आसान और सुविधाजनक बन जाती है।
रेंज और चार्जिंग: भारत में जगुआर आई-पेस के उपभोक्ताओं को 24 माई आई-पेस के साथ अब 11 किलोवॉट एसी का वॉल मॉउंटेड होम चार्जर मिलेगा। थ्री फेज की बिजली और 11 किलोवॉट के होम वॉल बॉक्स के साथ यूजर्स इस वाहन को करीब 9 घंटे** में पूरी तरह चार्ज कर सकते हैं। सिंगल फेज इलेक्ट्रिसिटी और 7 किलोवॉट के वॉल बॉक्स को करीब 13 घंटे** में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। आई-पेस की 90 किलोवॉट आवर की लिथियम आयन बैटरी 470 किमी की रेंज (डब्ल्यूएलटीपी) 3 प्रदान करती है।
जब बैटरी एक निश्चित लेवल पर पहुंच जाए तो उपभोक्ता इसकी चार्जिंग को बंद कर सकते हैं। जैसे अगर 80 पर्सेंट चार्जिंग हुई है तो इसे आप वहीं रोक सकते है। पब्लिक चार्जर का इस्तेमाल करते हुए यह विशेषता खासतौर से उपयोगी होगी। इससे आप अपनी कार की बैटरी को उस रेंज तक चार्ज कर सकेंगे, जितनी चार्जिंग की आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने की जरूरत होगी।
प्रीकंडीशिनिंग एक अन्य आसानी से प्रयोग की जाने वाली तकनीक है, जो ड्राइविंग के अनुभव को बेहतर बनाती है। जब वाहन को चार्जिंग के लिए प्लग में लगाया जाता है, वह अपने आप बैटरी को आदर्श तापमान तक गर्म या ठंडा कर देता है। यह कार के इंटीरियर्स के साथ भी यही ट्रीटमेंट करता है। इससे आपकी कार अपने सफर के लिए बिल्कुल तैयार रहती है। बैटरी की अपेक्षा मेन्स से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करने से बिजली की ज्यादा बचत होती है और गाड़ी की रेंज बढ़ती है। इसके साथ ही समय-समय पर चार्जिंग के फंक्शंस का इस्तेमाल करते समय वाहन के टचस्क्रीन या जगुआर रिमोट ऐप्स का इस्तेमाल कर प्री कंडीशनिंग को सेट किया जा सकता है। इसे अब अपडेट कर दिया गया है, जिससे यह इस्तेमाल में और आसान बन जाता है।
इंनफोटेनमेंट और कनेक्टिविटी: आई-पेस के स्पेशियस केबिन में वह सभी टेक्नोलॉजी मौजूद है, जिससे आपका हर सफर और ज्यादा मजेदार बन सकता है। रेंज के हरेक मॉडल में तेज और सहज पिवी प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो यूजर्स को वायरलेस ऐप्पल कारप्ले® और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो™ के जरिए लगातार कनेक्टिविटी प्रदान करता है। वॉट3वर्ड्स नैविगेशन की सुविधा का प्रयोग कर आप दिशाओं की खोज कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर-ओवर-द एयर अपडेट्स से पिवी प्रो के साथ वाहन के दूसरे सिस्टम हमेशा अपडेट रहते हैं।
2024 मॉडल ईयर में आई-पेस की रेंज में आर-डायनैमिक एस, आर-डायनैमिक एसई और आर डायनैमिक एचएसई शामिल हैं।