आज छतरी मन्दिर में भूतल से चंपापुरी टोंक ( भगवान 1008 श्री वासुपूज्य जी की नव प्रतिष्ठित प्रतिमा) तक श्रद्धालुओं के सुगमता पूर्वक आवागमन के लिए सीढ़ियों का निर्माण धर्मानुरागी एवं दानवीर श्रेष्ठी श्रीमान राजकुमार जी लुहाड़िया परिवार के सौजन्य से किया गया, जिसका लोकार्पण समारोह दिगम्बर जैन महासमिति, अजमेर एवं जैन मिलन आदिनाथ के संयुक्त तत्त्वधान में हुआ। नव निर्मित सीढ़ियों का फीता समाज के प्रतिष्ठित एवं पूर्व जिला प्रमुख, वर्तमान भाजपा प्रभारी जिला नागौर श्री पुखराज जी पहाड़िया एवं पंचायत बड़ा धड़ा अध्यक्ष श्री प्रदीप पाटनी के द्वारा काटा गया।
इस अवसर पर दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर की अध्यक्ष रूपश्री जैन, महामंत्री अनुभा जैन, सांस्कृतिक मंत्री रिंकू जैन, बड़ा धड़ा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण, मंत्री मनीष सेठी, जे के जैन, अशोक पहाड़िया, मनोज मोडासिया, महावीर सोगानी एवं जैन मिलन आदिनाथ के सभी सदस्य जिनमें मुख्यतः छाजेड जी, राजेंद्र जी पाटनी, सुरेश जी गंगवाल आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर लुहाड़िया परिवार के साथ गोविंदपुरम, साकेत कॉलोनी के छतरी मंदिर से जुड़े कई गणमान्य सदस्य, पवन बाकलीवाल, ज्ञान जी पाटनी, रमेश बाकलीवाल, आकाश सेठी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन दिगम्बर जैन महासमिति, अजमेर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश पाटनी जी ने किया।
राजकुमार जी लुहाड़िया द्वारा बताया गया कि यह सीढ़ीयां बनाने की प्रेरणा बड़ा धड़ा पंचायत के पदधिकारियों से मिली।
*मनीष पाटनी,अजमेर*