Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

ग्रामीण सेवा शिविर

अजमेर
/
September 20, 2025

सफलता की कहानी-1

ग्रामीण सेवा शिविर सराधना

मौके पर जन्म प्रमाण-पत्र बनवाकर किए गए वितरित

अजमेर, 20 सितम्बर। सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायत सराधना में शनिवार को शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आई सुश्री कोमल पुत्री जगदीश निवासी डाग सराधना, सुश्री सुनीता पुत्री श्री पुखराज निवासी सराधना, सुश्री समीना पुत्री कचरूददीन निवासी रायमला, श्री छोटू पुत्र श्री विष्णुराम बन्जारा, मोनिका पुत्री श्री बाबू ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया। शिविर स्थल पर मौजूद टीम ने तुरन्त प्रभाव से सभी आवश्यक दस्तावेजों की कार्यवाही पूर्ण करवाते हुए प्रार्थीगण को मौके पर ही जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

सभी आवेदकों ने इस कार्य पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए शिविर प्रभारी, सांख्यिकी अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया तथा राज्य सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी की सराहना की। इसके अतिरिक्त शिविर में जनआधार योजना, जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन में आमजन को आ रही समस्या के निराकरण के लिए आवश्यक जानकारी एवं सुझाव दिए गए।

 सफलता की कहानी-2

ग्रामीण सेवा शिविर एकलसिंगा

20 वर्षों बाद मिला मकान का पट्टा एवं स्वामित्व योजना का मिला लाभ

अजमेर, 20 सितम्बर। सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत एकलसिंगा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गुलाबी पत्नी कैलाश बैरवा निवासी बनेडिया ने बताया कि मेरा विगत 20 वर्षों से पैतृक मकान ग्राम बनेडिया में बना हुआ है। इसमें मैं अपने परिवार के साथ रह रही हूं। मेरे मकान का मलिकाना हक स्वामित्व का कोई दस्तावेज पट्टा नहीं होने से मेरे मकान के पड़ोसी से सीमा पर विवाद बना रहता है एवं असुरक्षा की भावना बनी रहती है। मेरा मकान कच्चा होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत भी हो गया था।

इस पर शिविर प्रभारी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी एकलसिंगा के माध्यम से प्रार्थीया को स्वामित्व योजना की जानकारी देते हुए पट्टा के लिए आवेदन करवाया। राजस्व टीम ने तुरन्त प्रभाव से सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करवाते हुए आज ग्रामीण सेवा शिविर में गुलाबी को मकान का पट्टा दिया गया। पट्टा पाकर गुलाबी ने कहा कि मैं एवं मेरा परिवार बहुत खुश है क्योंकि अब मेरा पड़ोसियों से मनमुटाव खत्म होने के साथ-साथ मेरे मकान का मालिकाना हक का दस्तावेज भी हाथो-हाथ मिल गया है। मैं अपने आर्थिक जरूरत के लिए बैंक से भी लोन ले सकूंगी। इसके लिए मैं और मेरा परिवार माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी का आभारी रहेगा।

सफलता की कहानी-3

ग्रामीण सेवा शिविर एकलसिंघा

15 वर्ष पश्चात राजस्व रिकॉर्ड में हुआ नाम शुद्धिकरण

अब फार्मर रजिस्ट्री एवं प्रधानमंत्री सम्मान किसान निधि योजना का मिलेगा लाभ

अजमेर, 20 सितम्बर। सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत एकलसिंगा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ममता पत्नी सूर्यप्रकाश निवासी एकलसिंगा उपस्थित हुई। उसने शिविर प्रभारी को बताया कि राजस्व रिकॉर्ड में 15 वर्षो से मेरा नाम ममता पत्नी सत्यनारायण अंकित है, जबकि मतदाता, पहचान पत्र, आधार कार्ड व राशन कार्ड में मेरा नाम ममता पत्नी सूर्यप्रकाश है। इससे मुझे फार्मर रजिस्ट्री एवं प्रधानमंत्री सम्मान किसान निधि योजना के लाभ नहीं मिल पा रहा है।

शिविर प्रभारी द्वारा राजस्व विभाग को निर्देेशित किया गया। इस पर पटवार हल्का द्वारा जांच पश्चात शुद्धिपत्र का अंकन किया गया व भू अभिलेख निरीक्षक द्वारा जांच पश्चात शुद्धि पत्र तहसीलदार भिनाय को प्रस्तुत किया गया। इसके तुरन्त पश्चात शुद्धि पत्र स्वीकार कर राजस्व रिकॉर्ड में प्रार्थीया का सही नाम ममता पत्नी सूर्यप्रकाश अंकन कर दिया गया। इससे ममता को फार्मर रजिस्ट्री एवं प्रधानमंत्री सम्मान किसान निधि योजना के लाभ मिल पाएगा। इस पर ममता ने राज्य सरकार की इस योजना की प्रशंसा करती करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी एवं राजस्व विभाग का तहेदिल से आभार प्रस्तुत किया।

सफलता की कहानी-4

ग्रामीण सेवा शिविर छोटा लाम्बा

आपसी सहमति से बंटवारा करा दिलाया हक

अजमेर, 20 सितम्बर। सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत पंचायत समिति अंराई की ग्राम पंचायत छोटा लाम्बा में अटल सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रार्थी श्री कानाराम बैरवा, हंगामा व राजूराम बैरवा निवासी ग्राम छोटा लाम्बा ने राजस्व ग्राम छोटा लाम्बा के आराजी खसरा नम्बर 2714/304 रकबा 0.7608 हैक्टेयर में वर्षो से अटके खाता विभाजन कराने के लिए शिविर प्रभारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर पटवारी हल्का छोटा लाम्बा श्री रामकुवांर रेगर व गिरदावर किशोर नाथ द्वारा मौके पर तत्काल सहमति बंटवारा प्रस्ताव तैयार कर शिविर प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। शिविर प्रभारी अंराई द्वारा तुरन्त आदेश प्रदान कर खातेदारों को राहत प्रदान की। इससे प्रार्थीगणों को शिविर में वर्षों से अटके बंटवारे को आपसी सहमति से खाता विभाजन तैयार कराने में राहत मिली। सभी ने ने शिविर में राहत प्रदान करके राज्य सरकार एवं राजस्व विभाग टीम को धन्यवाद प्रदान किया।

सफलता की कहानी-5

ग्रामीण सेवा शिविर प्रान्हेडा

शिविर में बनी समाधान की मिसाल, वर्षो पुराना भूमि विवाद का आपसी सहमति से किया निपटारा

     अजमेर, 20 सितम्बर। सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत तहसील केकड़ी की ग्राम पंचायत प्रान्हेडा में अटल सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान ग्राम सरसडी के कृषक शफी मोहम्मद पुत्र इमामुदीन एवं सुलेमान पुत्र इमामुदीन उपखण्ड अधिकारी को अवगत कराया कि वें ग्राम प्रान्हेडा में स्थित पुश्तैनी जमीन का आपसी सहमति से बंटवारा कराना चाहते है। लेकिन पारिवारिक मनमुटाव के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है और पिछले 20 वर्षो से बंटवारा कराने के लिये प्रयास कर रहे है।

     इस पर उपखण्ड अधिकारी श्री सुभाष हेमानी ने तुरन्त संज्ञान लेते हुऎ नायब तहसीलदार केकडी श्री भोपाल सिंह मीणा को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार केकड़ी द्वारा काश्तकारों को विभाजन से होने वाले लाभो के बारे में विस्तार से समझाया गया। प्रशासन की संवेदनशील और त्वरित समाधानात्मक दृष्टिकोण से प्रेरित होकर सभी प्रस्ताव तैयार कर नायब तहसीलदार कादेडा को प्रस्तुत किया। इस पर नायब तहसीलदार कादेडा ने केम्प स्थल पर ही बंटवारा आदेश जारी कर मौके पर ही ऑनलाईन नामन्तरण की कार्यवाही कर कृषकों को राहत पहुचाई। खातेदारों ने इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी एवं उपखण्ड अधिकारी महोदय केकडी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सफलता की कहानी-6

ग्रामीण सेवा शिविर भीमड़ावास

सपनों को मिली नई उड़ान, शिविर में मौके पर मिला पट्टा

     अजमेर, 20 सितम्बर। सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत तहसील केकड़ी की ग्राम पंचायत भीमड़ावास में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान श्री लेखराज पुत्र श्री नाथू लाल जाट ने पट्टे के लिए आवेदन किया। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से स्वामित्व योजना की जानकारी देते हुए पट्टा के लिए आवेदन करवाया। राजस्व टीम ने तुरन्त प्रभाव से सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करवाते हुए मौके पर ही पट्टा प्रदान किया गया।

     प्रार्थी शंकर ने बताया कि अब इस योजना के अंतर्गत प्राप्त पट्टे से बैंक से ऋण लेने में आसानी होगी। इससे अब साहूकारों के भारी ब्याज दरों से मुक्ति मिल सकेगी। राज्य सरकार की इस पहल से उन्हें अपने परिवार के भविष्य को साकार करने में सहायता मिलेगी। श्री लेखराज ने इस अवसर पर राजस्थान सरकार और माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार की यह पहल गांव-गांव के आमजन के जीवन में नई आशा और विश्वास का संचार कर रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं न केवल दस्तावेजों तक सीमित हैं, बल्कि उनका वास्तविक लाभ जमीनी स्तर पर आमजन तक पहुँच रहा है।

 सफलता की कहानी-7

ग्रामीण सेवा शिविर एकलसिंगा

निरमा को मिला परित्यक्ता पेंशन योजना का लाभ, बच्चों को मिलेगा पालनहार योजना का लाभ

अजमेर, 20 सितम्बर। सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत एकलसिंगा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निरमा कंवर पुत्री श्री मनोहर दान निवासी झबरकिया ग्राम पंचायत एकलसिंहा ने बताया कि वे पति द्वारा त्याग देने पर 3 वर्षो से अधिक समय से अपने माता-पिता के साथ रह रही है। मजदुरी करके अपने 3 पुत्रों को भी लालन-पालन कर रही हूं। शिविर की सूचना मिलने पर आज मै स्वयं शिविर में उपस्थित हुई।

शिविर प्रभारी के सहयोग से मुझे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी करवाकर पेंशन में आवेदन करवाया गया। इससे मुझे आर्थिक सम्बल प्राप्त होगा और बच्चों को पालनहार योजना का लाभ भी मिलेगा। इससे जीवन यापन में भी सहयोग मिलेगा। मै इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी का आभार व धन्यवाद व्यक्त करती हूँ एवं राज्य सरकार की समस्त योजनाओं में हिस्सा लूंगी।

 

पिछला आज का राशिफल व पंचांग : 21 सितम्बर, 2025, रविवार अगला अग्रसेन जयंती पर हुआ महा आरती का आयोजन

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • जीएसटी में सुधार का आमजन को मिले लाभ – जिला कलक्टर
  • अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला कलक्टर लोक बन्धु ने ली बैठक
  • शहरी सेवा शिविर
  • जर्जर भवन का उपयोग तुरंत बंद करें, सफाई सुधारें, वर्कशॉप को स्थानांतरित करें- देवनानी
  • *श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव कार्यक्रमों के तहत सांस्कृतिक संध्या सम्पन*

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress