*सेकडों समाज बंधु,मातृ शक्ति, युवा व बच्चे अग्रसेन जी की जीवनी से हुए रूबरू*

एक पैर पर खड़े होकर 1100 दिन की मां लक्ष्मी उपासना
अग्रसेन ने महाभारत के युद्ध में अपनी युद्ध कला का कौशल दिखाया वापस नगर आने प्रतापपुर शौक में डूब गया उनके चाचा कुंद सेन और उनके पुत्र वज्र सेन ने षड्यंत्र रचा और अग्रसेन को गिरफ्तार कर कारागार में डाल दिया कारागार के अमात्य ने अपना राज्य धर्म निभाया और अग्रसेन को कारागार से भगा दिया जंगल में भटकते अग्रसेन पर कुंद सेन हमला कर उन्हें मारने की कोशिश करता है परंतु अग्रसेन अपने चाचा का हाथ काट कर जंगल में गुम हो गए जहां उनकी मुलाकात महर्षि गर्ग से हुई गर्ग ऋषि ने उन्हें शरण दी और उनका मार्गदर्शन किया जिस कारण अग्रसेन 1100 दिवस तक महादेवी लक्ष्मी की एक पैर पर खड़े होकर उपासना करने लगे देवी महालक्ष्मी ने उन्हें दर्शन दिए अग्रसेन ने पशु बलि से दुखी होकर क्षत्रिय से वैश्य धर्म अपनाया और वह अहिंसा के पुजारी कहलाए रायपुर के फिल्मी कलाकार और इस नाटक के निर्माता योगेश अग्रवाल और निदेशक लापतागंज सीरियल के फेमस चरित्र नेताजी की भूमिका निभाने वाले प्रदीप गुप्ता हैं l कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश गर्ग, रमेश गर्ग व दिनेश गर्ग ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विक्रांत गुप्ता, शो निर्माता योगेश अग्रवाल, सहित समाज के अन्य अनेक पदाधिकारी भी शामिल हुए l मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल, सचिव गोपाल गोयल काँच वाले, श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी, शिव शंकर फतहपुरिया, लोकेश अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, दिनेश प्रणामी, राकेश हटूका, विष्णु मंगल व राजेंद्र अग्रवाल तथा कार्यक्रम संयोजक अमित डाणी ने माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया l
कार्यक्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के बनवारी लाल नाटिया, रामबाबू आमेरिया व राजेश गोयल सहित सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे जिन्होंने कार्यक्रम का आनंद लिया तथा श्री अग्रसेन महाराज के क्षत्रिय से वैश्य बनने, समाजवाद के अग्रदूत के रूप में किये गए महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में तथा उनकी जीवनी के बारे में अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अभिभूत हुए l
*नच बलिए कार्यक्रम शुक्रवार को*
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व शिवशंकर फतहपुरिया ने बताया कि महोत्सव के तहत 19 सितंबर शुक्रवार को सांय 7:30 बजे नच बलिये कार्यक्रम होगा इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री राधेश्याम गर्ग होंगे l
अशोक पंसारी
मुख्य संयोजक
9414003159
महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति 2025