श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना
समिति की बैठक का किया गया आयोजन
दिनांक 17.09.2025 जिला परिषद, अजमेर। जिला प्रमुख, जिला परिषद अजमेर की
अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में
तृतीय क्षेणी अध्यापकों को नियुक्ति एवं पदस्थापन आवंटन का प्रस्ताव
प्रस्तुत किया गया जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक षिक्षा अजमेर द्वारा
समिति को अवगत कराया गया कि अध्यापक भर्ती अन्तर्गत अभ्यर्थीयों की
काउन्सलिंग कराई गई जिनमें सत्यापन पश्चात् पात्र अभ्यर्थीयों को
नियुक्ति की कार्यवाही की जानी है अतः अध्यक्षा द्वारा 13 पात्र
अभ्यर्थीयो की नियुक्ति एवं पदस्थापन का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल
कार्रवाई के दिये निर्देष
दिनांक 17.09.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला
प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में
अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं
पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के
निर्देष प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य
स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण
निम्नानुसार है।
1. सोनिया शर्मा निवासी ग्राम पंचायत राममालिया पंचायत समिति भिनाय जिला
अजमेर अवगत कराया कि प्रार्थिया के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान
स्वीकृत हुआ था। ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत राममालिया के कहने पर
प्रार्थीया ने अपना जीर्णषीर्ण मकान तुड़वाकर नये मकान का निर्माण करवा
दिया जिसकी प्रथम किष्त की राषि प्रार्थिया के खाते में आ गई परन्तु बाकी
की किष्ते आज दिनांक तक भी नही आई है। इसकी षिकायत विकास अधिकारी पंचायत
समिति भिनाय को की गई परन्तु आज दिनांक कोई भी कार्यवाही नही की गई है।
प्रार्थिया ने बाकी की किष्ते दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
2. श्री जगदीष गौरा जिला परिषद सदस्य वार्ड संख्या 24 मदनगंज किषनगढ़ ने
अवगत कराया कि ग्राम पंचायत सरगांव के गांव नयागांव के 30-35 लोगो ने
ग्राम पंचायत में पट्टो के लिए आवेदन किया था जिसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया
ग्राम पंचायत द्वारा पूरी कर ली गई है परन्तु ग्राम नयागांव नगर परिषद
किषनगढ़ में शामिल होने के कारण उक्त पट्टे जारी नही हो सके। प्रार्थी ने
पट्ट जारी करवाने हेतु निवेदन किया है।
3. प्रषासक ग्राम पंचायत पालरा पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण ने पंचायत
समिति के कार्मिको द्वारा मिलीभगत कर ग्राम पंचायत पालरा के नाम से जारी
पट्टा बुकों का कूटरचित तरीके से दुरूपयोग करने पर कानूनी कार्यवाही
करवाने हेतु निवेदन किया है।
4. ग्राम कोहड़ा तहसील केकड़ी के समस्त ग्रामवासीगण ने अगवत कराया कि वे
सभी लोग ग्राम कोहड़ा में कच्ची झोपड़ी बनाकर निवास करते आ रहे है। वर्षा
ऋतु में झोपड़िया गिर जाती है जिन्हे जैसे तैसे करके पुनः तैयार किया जाता
है। ये क्रम हर बार चलता रहता है। सभी निवासीगण ने प्रधानमंत्री आवास
योजना के तहत आवास स्वीकृत करने हेतु निवेदन किया है।
बैठक में जिला परिषद सदस्यगण श्री जगदीष गौरा, श्री नाथूलाल नूवाद, श्री
राजेन्द्र बागड़ी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि श्री नन्दाराम मूण्ड सहित
श्री राम प्रकाष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री सुरेष
सिंधी लोकपाल (नरेगा), श्री संजय तनेजा संयुक्त निदेषक कृषि विभाग,
श्रीमती रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर,
श्री गोविन्द नारायण शर्मा जिला षिक्षा अधिकारी अजमेर, श्री गिरीष कुमार
झिरोता अधिषाषी अभियंता, श्री रामवतार समाज कल्याण विभाग एवं अन्य जिला
स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।
दीपक कादीया
निजी सहायक
जिला प्रमुख अजमेर
7737597589