
पंचायत खुद्दाम सैयद ज़ादगान तारागढ़ अजमेर के पूर्व सचिव सैयद मशीयत हुसैन का कल दिनांक 16/9/2025 को हार्ट अटेक आने से रात में इंतेक़ाल हो गया है. सुबह 3:00 बजे उनकी तदफ़ीन कर दी गईं.पंचायत खुद्दाम सैयद ज़ादगान के सदस्यों ने और दरगाह कमेटी मीरां साहब ने भी उन के इंतेक़ाल पर अफ़सोस ज़ाहिर किया है.
अल्लाह उन की मगफिरत फरमाए और जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुक़ाम अता करें और तमाम घर वालों को और अज़ीज़ अक़रबा को अल्लाह पाक सबरे जमील अता करें. आमीन या रब्बुल आलामीन आमीन.
( सैयद रब नवाज़ जाफ़री
सचिव
पंचायत खुद्दाम सैयद ज़ादगान तारागढ़ अजमेर.