अजमेर, 15 सितम्बर 2025।
राजस्थान महिला कल्याण मंडल, चाचीयावास अजमेर में आज एक दिवसीय कार्यक्रम के साथ शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के लिए प्रस्तावित 6 दिवसीय प्रशिक्षण श्रृंखला का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अनिल कुमार शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा अजमेर की अध्यक्ष श्रीमती भारती श्रीवास्तव, समाजसेवी श्री गोविंद प्रसाद, श्रीमती रेनू यादव, संस्थान की मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौशिक, संस्थान निदेशक श्री राकेश के. कौशिक एवं संस्थान के अतिरिक्त निदेशक श्री तरुण शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक ने संस्थागत जानकारी के साथ साथ प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। श्रीमती क्षमा आर. कौशिक ने बताया कि राजस्थान महिला कल्याण मंडल विगत कई वर्षों से दिव्यांग बच्चों के समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा से जुड़े अवरोधों को दूर करने के लिए कार्य कर रहा है। संस्था का उद्देश्य है कि ऐसे बच्चे नजदीकी सरकारी या निजी विद्यालयों में नामांकन प्राप्त कर मुख्यधारा से जुड़ें। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास और शिक्षा में आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए संस्था प्रतिवर्ष सरकारी शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को “यूनीवर्सल डिज़ाइन फॉर लर्निंग” (UDL) के विषय पर प्रशिक्षण प्रदान करती है, जिससे शिक्षक दिव्यांग बच्चों की क्षमताओं और कौशल के अनुसार शिक्षण कार्य कर सकें।
इसी क्रम में संस्था द्वारा 150 शिक्षकों और 150 प्रधानाध्यापकों के लिए आगामी छह दिनों तक विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया है, जिसका आज विधिवत आगाज़ किया गया।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में श्रीमती क्षमा आर. कौशिक ने UDL की परिभाषा, इसके सिद्धांत एवं इसके अनुरूप पाठ योजना (लेसन प्लान) तैयार करने पर विस्तृत सत्र लिया। इसके पश्चात् श्री चन्द्रशेखर शर्मा ने “बच्चे कैसे सीखते हैं” विषय पर चर्चा की, जबकि श्री ईश्वर शर्मा ने 21 प्रकार की दिव्यांगताओं को समझाते हुए महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।
पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन श्रीमती श्रेया तिवारी द्वारा किया गया। संस्था के इस प्रयास की उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने सराहना की और दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को समावेशी बनाने के लिए इस पहल को महत्वपूर्ण कदम बताया।
राकेश कुमार कौशिक
निदेशक
9829140992