
अजमेर- दौराई खंड के मध्य जोन्सगंज एवं कैरिज वर्कशॉप के मध्य किलोमीटर 297/0-1 पर स्थित समपार फाटक संख्या 50/स्पेशल पर डामरीकरण का कार्य किया जाना है। जिस कारण से यह फाटक दिनांक 15.09.2025 को रात्रि 9:00 से दिनांक 16.09.2025 का प्रातः 05:00 बजे तक रोड यातायात के लिए बन्द रहेगा।
इस दौरान आमजन आने जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग एल सी-01/स्पेशल जोन्सगंज का उपयोग कर सकेंगे या अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर