राजस्थान महिला कल्याण मंडल, अजमेर द्वारा विशेष शिक्षा के प्रेरणास्रोत श्री संजय कुमार कौशिक जी की पुण्यतिथि पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन आरएमकेएम संचालित मीनू मनोविकास मंदिर इनक्लूसिव स्कूल, चाचियावास में किया गया।
इस अवसर पर मीनू स्कूल एवं सागर कॉलेज के विद्यार्थियों सहित समस्त स्टाफ ने मिलकर कौशिक जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में विशेष एवं सामान्य बच्चों के लिए बुची, कैरम, दौड़ और ड्राइंग जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनका शुभारंभ डॉ. मनमोहन, डॉ. सुभानी चौहान, राकेश कुमार कौशिक, क्षमा आर. कौशिक, अनुराग सक्सेना, तरुण शर्मा, डॉ. भगवान सहाय शर्मा, पदमा चौहान एवं सीमा मालोदिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही समाजसेवी श्री राजेन्द्र राका द्वारा सभी बच्चों के लिए विशेष लंच की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
इस आयोजन ने बच्चों में उत्साह एवं आत्मविश्वास का संचार किया और समाज को यह संदेश दिया कि विशेष बच्चों को समान अवसर देना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।