अजमेर मण्डल के कपासन स्टेशन पर नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
रीशडयूल रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 07.01.25 को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटा 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 19606, उदयपुर-मदार रेलसेवा दिनांक 07.01.25 को उदयपुर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटा 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 04.01.25 से 06.01.25 तक पंडोली स्टेषन पर 19 मिनट रेगुलेट रहेगी।
- गाडी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 07.01.25 को मार्ग में 01 घंटा रेगुलेट रहेगी।
- गाडी सं.19605, मदार-उदयपुंर रेलसेवा दिनांक 07.01.25 को पंडोली स्टेशन पर 28 मिनट रेगुलेट रहेगी।
इसी प्रकार जयपुर मण्डल पर जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलखंड के सिरस एवं बनस्थली निवाई स्टेषनों के मध्य ब्रिज सख्या 41-ए पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु दिनांक 12.01.2025 (रविवार) को ट्रेफिक ब्लॉक कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उर्स मेले को ध्यान में रखते हुए आंशिक रद्द रेलसेवाएं, मार्ग परिवर्तित व रीशडयूल रहेगी। निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
- गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 11.01.25 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी यह रेलसेवा सवाईमाधोपुर-अजमेर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटा-चन्देरिया-अजमेर होकर संचालित होगी।
- गाडी संख्या 12182, अजमेर- जबलपुर रेलसेवा जो दिनांक 12.01.25 को अजमेर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटा देरी से प्रस्थान कर अजमेर-सवाईमाधोपुर के मध्य आंशिक रद्द के स्थान पर निर्धारित मार्ग से होकर संचालित होगी।