श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद पर प्राचार्य डाॅ आर.सी.लोढ़ा के निर्देशन में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
व्याख्याता कविता परसोया ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेकर संदेश दिया कि एक सशक्त एवं समृद्ध भारत का निर्माण तभी संभव है जब हर नागरिक अपने कर्तव्यों एवं नैतिक मूल्यों के प्रति सजग एवं जिम्मेदार हो ।
प्रतियोगिता में अंजली बैरवा ने प्रथम एवं गुंजन वैष्णव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता के अंत में अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए विजेताओं को हार्दिक बधाई प्रेषित की। प्रतियोगिता का संचालन डाॅ. रीना कुमारी ने किया ।
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय
ब्यावर