अजमेर: राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद व समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय विद्यालयों में संचालित व्यावसायिक शिक्षा योजना अंतर्गत अजमेर जिले के राजकीय जवाहर उच्च मा० विद्यालय में कक्षा 11 ब 12 के सूचना प्रौद्योगिकी एवं सेवाएं विषय के विद्यार्थियों ने 80 घंटे प्रशिक्षण प्राप्त किया कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों का इंटरशिप व कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों का ऑन जाॅब टे्निग प्रशिक्षण करवाया जा रहा है इंटरशिप तथा ऑन जाॅब टे्निग रा. जवाहर उ. मा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती हेमा रानी प्रजापति तथा व्यावसायिक समन्वयक श्रीमान संदीप शर्मा AISECT तथा व्यावसायिक प्रशिक्षक नीलम शमऻ के नेतृत्व में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण सम्पन किया गया।