महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू के सदस्यों द्वारा आज ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली अजमेर गौशाला मैं नववर्ष के अबसर पर आज गौ वंश को गुड़ के लड्डू खिला कर नववर्ष मनाया
इस अवसर महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू के संरक्षक अशोक छाजेड़ व कमल गंगवाल ने बताया कि संस्था का उद्देश्य सामाजिक सरोकार के साथ जीवदया के मद्देनजर आज नव वर्ष के प्रथम दिन आज ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र पर गायों के लिए गौ शाला मैं गायों को गुड़ के लड्डू खिलाकर सेवा कार्य किया। इस अवसर पर समस्त सदस्यों ने मंदिर के दर्शन कर क्षेत्र का भृमण भी किया।
अध्यक्ष गजेंद्र पंचोली व सचिव विजय पांड्या ने बताया कि जरूरतमन्दो की सेवा व जीव दया के कार्य ओर वर्ष भर जगह जगह पर किये जायेंगे इसी के तहत नव वर्ष के प्रथम दिन प्रथम कार्य किया गया । इस अवसर पर संरक्षक अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल अध्यक्ष गजेंद्र पंचोली
सचिव विजय पांड्या, रूबी जैन ,मोना जैन, अजीत पाटनी, सुंदर पाटनी, शकुंतला अजमेरा देवर्ष गंगवाल आदि मोजूद रहे ।
विजय पांड्या
सचिव
9783933641