आज दिनांक 26 दिसम्बर – राजस्थान माली सेना के चुनाव में सबसे अधिक मत प्राप्त कर हेमराज खारोलिया को जिलाध्यक्ष चुने जाने पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर द्रोपदी कोली द्वारा अपने कार्यालय पर कार्यकर्ता के साथ उनका साफा, शॉल ओढाकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
यह जानकारी देते हुए डॉ. द्रोपदी कोली ने इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हेमराज खारोलिया लंबे समय से माली समाज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और यही कारण है कि वह पिछले चार बार से समाज के चुनाव जीतते आ रहे हैं और समाज में अपना प्रमुख स्थान बनाए हुए है जो समाज में समर्पित भावना से कार्य करता है समाज के लोग उसे ही आगे बढ़ते हैं और उन्हें ही अपनी प्रमुख कमान सौंपते हैं। इनके जिलाध्यक्ष बनने से समस्त माली समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है।
स्वागत करने वालो में विजय नागौरा सहित लक्ष्मी धोलखेड़िया, चंदन सिंह, अनुपम शर्मा, महेश चौहान, प्रीतम भाटी, जितेंद्र भाटी, प्रदीप चौहान, राकेश चौहान, बालमुकुंद टॉक, रवि दगदी, श्रीमती कृष्णा टॉक, गोपाल मालाकार, मनीष सैन, बाबू खान, चंदू पालीवाल, प्रेम सिंह गौड, पीयूष सुराणा, शमसुद्दीन, प्रीतपाल, झम्मनमल बैरवा, गुरुबक्ष लाबाना इत्यादि मौजूद थे।
भवदीय
(डॉ. द्रोपदी कोली)
नेता प्रतिपक्ष
मो. 9351329069