*लियो प्रीमियर लीग 2 का आगाज किया गया*
लियो क्लब बिजयनगर रॉयल द्वारा दिनांक 26/12/2024 गुरुवार को लियो क्लब रॉयल प्रीमियर लीग का आयोजन *ट्रफ* में किया गया जिसके मुख्य अतिथि MJF लायन ज्ञानचंद कोठारी पूर्व रीजन चेयरमैन द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया और जिसमें मुनोत किंग्स , लोढ़ा रॉयल्स , भंडारी टाइगर्स , छाजेड़ वॉरियर्स इनके द्वारा 4 मैच खेले गए । लायन ज्ञानचंद कोठारी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेलो के माध्यम से आपसी भाईचारा बढ़ता है । हार से डरना नहीं, खेलना है अब पीछे हटना नहीं। खेलों से हमारी बनेगी पहचान, खेल ही बनेंगे हमारी जीत के निशान।लियो प्रीमियर लीग 2 का अतिथियों द्वारा आगाज किया गया |प्रतियोगिता के दौरान जैन समाज के अध्यक्ष प्रेमराज बोहरा , मूलचंद नाबेड़ा , लियो के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चोपड़ा , पूर्व लियो प्रांतीय कॉर्डिनेटर अमित लोढ़ा , प्रांतीय सचिव प्रिंस नाबेड़ा, लायन अतुल जैन, लायन अनिल भंडारी, लियो अध्यक्ष शुभम छाजेड़ , सचिव अंकुश बणुट , कोषाध्यक्ष शशांक चोपड़ा , कार्यक्रम संयोजक शुभम मुनोत सहित सभी लायन एवं लियो साथी मौजूद रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 27 को होगा जिसमें समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लायन रामकिशोर गर्ग उप प्रांतपाल प्रथम उपस्थित रह कर विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित करेंगे।