“तुलसी दिवस पर बनाएं तुलसी जी के मांडने”

प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लुप्त होती राजस्थानी लोक कला मांडना को संरक्षित एवं पुनर्जीवित करना एवम् इस कला द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान करना है l शिविर के दौरान बालिकाओं को विभिन्न प्रकार के मांडनो का महत्व, किस अवसर पर कौन से मांडना बनाए जाते हैं साथ ही उन्हें प्राकृतिक रंगो के द्वारा बनाना सिखाया जा रहा है l शिविर में 12 बालिकाओं को चार माह तक निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा l कार्यशाला में मांडना सहायक प्रियंका सेठी हैं l