रेलवे द्वारा उर्स मे आने वाले जायरीन की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा (3 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 09027, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.12.24, 02.01.25 व 09.01.25 (3 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरूवार को 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.25 बजे अजमेर पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09028, अजमेर- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.12.24, 03.01.25 व 10.01.25 (3 ट्रिप) अजमेर से शुक्रवार को 10.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुचेगी। यह रेलसेवा बोरीवली, पालघर, दहानु रोड, वापी, वलसाड, उधना (सूरत), भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर