जिला साक्षरता अधिकारी शिवानी यादव ,सहायक जिला साक्षरता अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना में आयोजित साक्षरता परीक्षा का औचक निरीक्षण किया व निर्देश प्रधान किए ।केंद्राधीक्षक रामदेव कालेल ने बताया कि 78 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। मेघराज मुंडवाडिया, निधि चाहर, रिंकू चौधरी ,सुनीता नामा,अजित कुमार ने अपनी सहभागिता का निर्वहन किया दी।