बुधवार को अग्रसेन मेला व ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन
अजमेर 16 सितंबर / महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव कार्यक्रम के तृतीय दिन मंगलवार को महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल प्रांगण में महारानी माधवी क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी l
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व शिवशंकर फतहपुरिया ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमती वर्षा गुप्ता धर्मपत्नी श्री दिनेश गुप्ता थी जिन्होंने श्री अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, महिला क्रिकेट की संयोजक श्रीमती वर्षा फतहपुरिया, श्रीमती सुनीता बंसल व श्रीमती खुशी बंसल ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया l इसके पश्चात महारानी माधवी व महारानी सुंदरावती टीम के मध्य मैच खेला गया l
इसके पश्चात अग्रवाल टाइगर व अग्रवाल चैलेंजर के मध्य फाइनल मैच खेला गया, इससे पूर्व सांय 6:00 बजे संयोजकों का व 7:00 बजे महिलाओं का क्रिकेट मैच भी हुआ l
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व शिवशंकर फतहपुरिया ने बताया कि मंगलवार को ही पाठशाला प्रांगण में शतरंज प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें 28 समाज बंधुओं व महिलाओं ने भाग लिया, शतरंज प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में भावेश मंगल प्रथम, अभिषेक द्वित्तीय व चित गोयल तृतीय रहे वहीं महिला वर्ग में प्रीशा प्रथम, कनक द्वित्तीय व विनीता तृतीय रहे, विशेष आयु वर्ग में शुभम अग्रवाल प्रथम, हशील गोयल द्वित्तीय व धनिष अग्रवाल व अरनिम तृतीय स्थान पर रहे, इनके अलावा सबसे वरिष्ठ अमरचंद गुप्ता (70 वर्ष)व सबसे कनिष्ठ तनुष अग्रवाल (9 वर्ष) रहे सभी विजेताओं को अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल, सचिव गोपाल गोयल काँच वाले, श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी, शिव शंकर फतहपुरिया, लोकेश अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल व राजेंद्र अग्रवाल ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया, शतरंज कार्यक्रम का सफल संयोजन विनीत लोहिया, अनिल सिंघल व अनुपम गोयल ने किया l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती वर्षा गुप्ता, अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल, सचिव गोपाल गोयल काँच वाले, मुख्य संयोजक अशोक पंसारी, शैलेंद्र अग्रवाल, विष्णु मंगल, राजेंद्र अग्रवाल, दिनेश प्रणामी व राकेश हटूका तथा कार्यक्रम संयोजक गण श्रीराम फतहपुरिया, अनिल बाड़मेरी, जय गोयल, योगेश अग्रवाल व लोकेश बंसल, श्रीमती वर्षा फतहपुरिया, सुनीता बंसल, खुशी बंसल तथा विनीत लोहिया व अनिल सिंहल के साथ ही रमेशचंद अग्रवाल, सुबोध जैन, हनुमान दयाल बंसल, गिरधारीलाल मंगल, प्रवीण अग्रवाल, दिनेश जैन, संदीप बंसल, अजय अग्रवाल, मनीष गोयल, अनुपम गोयल, गिरिराज अग्रवाल, दीपक ऐरन, अगम प्रसाद मित्तल सहित सैकडों समाज बंधुओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया l
श्री अग्रसेन मेला व ड्राइंग – पेंटिंग प्रतियोगिता बुधवार को
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व शिव शंकर फतहपुरिया ने बताया कि जयंती महोत्सव के चतुर्थ दिन 17 सितम्बर बुधवार को सांय 6:30 बजे से महाराजा अग्रसेन स्कूल परिसर में श्री अग्रसेन मेला आयोजित किया जायेगा जिसमें समाज बंधुओं व मातृशक्ति द्वारा खाद्य सामग्री, गेम्स व मनोरंजन की स्टाल्स लगाई जायेगी तथा मेले का मुख्य आकर्षण एक मिनट गेम शो व लाओ पाओ प्रतियोगिता एवं 1 से 6 वर्ष तथा 7 से 10 वर्ष तक के लड़कों के लिए फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता सहित अनेक आकर्षक कार्यक्रम होंगे, मेले के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी श्री हनुमान दयाल बंसल अध्यक्ष बंसल भगवान दास बसंती देवी सोसायटी, अजमेर होंगे l
बुधवार को ही दोपहर में 3:30 बजे से ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी l
अशोक पंसारी
मुख्य संयोजक
9414003159
महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति 2025