पुस्तक का नाम : *राष्ट्र नायक – स्मृति दिवस*
लेखक _ डॉक्टर जे. के. गर्ग
सम्पादक – कमल गर्ग
श्रेष्ठ भावों की सुंदर अभिव्यक्ति
****************
एक अच्छे लेखक के पास संवाद की सशक्त भाषा होती है । संप्रेषण की ऊर्जा से वह पाठकों को अपनी रचनाओं से बांधे रखता है । सुंदर शब्दों को तलाश कर उन्हें इस तरह तराशता है कि ज्ञान की पगडंडियों पर विचरण करते हुए तराशे गए ये सुंदर शब्द भावों की धरोहर के रूप में समाज के पथ _ प्रदर्शक बन जाते हैं । ऐसे ही आदर्श पुरुषों के प्रेरणादायक एवं महकते जीवन से संबंधित घटनाओं और उनके विचारों को एक पुस्तक- ‘राष्ट्र नायक – स्मृति दिवस ‘ के रूप में प्रस्तुत किया है साहित्यकार डॉ .जे. के. गर्ग ने।
वरिष्ठ पत्रकार एवं केसरपुरा टाइम्स के दक्ष संपादक कमल गर्ग ने 144 पृष्ठीय पुस्तक के संपादन के उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है । लेखक द्वारा पूर्व प्रकाशित पुस्तक _ ‘उत्सव एवं जीवनियां ‘ का संपादन भी कमल गर्ग द्वारा किया गया था , जिसकी अनेक पाठकों द्वारा श्रेष्ठ प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई हैं।
लेखक ने इस पुस्तक को अपनी जीवन संगिनी क्वांटम फिजिक्स में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त स्वर्गीय श्रीमती विनोद गर्ग को समर्पित किया है। इस पुस्तक में राष्ट्र नायकों , क्रांतिकारियों , आध्यात्मिक विचारकों, समाज सुधारकों एवं शिक्षाविदों के श्रेष्ठ एवं प्रेरणादायक विचारों तथा उनके द्वारा समाज एवं मानव हित में किए गए प्रयासों व योगदान को लेखक द्वारा प्रस्तुत किया गया है । राष्ट्र नायक लाल बहादुर शास्त्री , पंडित जवाहरलाल नेहरू , डॉक्टर भीमराव अंबेडकर , महात्मा गांधी , मिसाइल मैन अब्दुल कलाम , क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस , भगत सिंह , आध्यात्मिक विचारक स्वामी रामकृष्ण परमहंस , विवेकानंद , महामानव आचार्य तुलसी की जीवन गाथाओं को उद्धृत किया गया है। कुछ लेख जैसे _ डॉ. आंबेडकर, महाराजा अग्रसेन एवं भगवान महावीर के बारे में आंग्ल भाषा में उपलब्ध है।
लेखक द्वारा महत्वपूर्ण व्यक्तियों को लिखे गए पत्रों को भी इस पुस्तक में सम्मिलित किया गया है , जो लेखक की बौद्धिक क्षमता को उजागर करता है । पुस्तक का आकर्षक एवं सुंदर आवरण पृष्ठ श्रष्ठा गर्ग द्वारा तैयार किया गया है जो पुस्तक की विषय वस्तु को समझने में सहायक है। केसरपुरा टाइम्स केसरपुरा अजमेर से प्रकाशित इस पुस्तक का मूल्य ₹ 250 है जो महंगाई को देखते हुए उचित ही है।
आशा है यह पुस्तक पाठकों को पसंद आएगी।
समीक्षक –
भवानी शंकर तोसिक , पीसांगन