श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय में आईक्यूएसी एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इको फेस्ट 2025 अर्थव्यवस्था की बात, छात्राओं के साथ का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का प्रारंभ नवकार मंत्र की स्तुति के साथ हुआ उसके पश्चात् महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी. लोढ़ा ने मुख्य अतिथि प्रो. नरेन्द्र कुमार वैष्णव आचार्य सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय, विशिष्ट अतिथि प्रो. राजेन्द्र कांठेड़, नोरतमल मेहरा, अमनप्रीत सिंह सलूजा का स्वागत माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेट कर किया ।
कार्यक्रम में छात्राओं ने भाषण, कविता, वाद-विवाद, ड्रामा एवं पी पी टी प्रस्तुतिकरण के माध्यम से स्वतंत्रता के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था की ऐतिहासिक यात्रा, चुनौतियों एवं उपलब्धियों, जीडीपी, राष्ट्रीय आय की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए पंचवर्षीय योजना, हरित क्रांति, उदारीकरण, वैश्वीकरण, डिजीटल अर्थव्यवस्था तथा आर्थिक विकास में बाधा उत्पन्न करने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की ।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा ने बताया कि आज हमें ऐसे विकास की जरूरत है जो बौद्धिक, सांस्कृतिक परंपरा को पोषित करे और सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक असमानता को कम कर एक आध्यात्मिक रूप से मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सके ।
मुख्य अतिथि प्रो. नरेन्द्र कुमार वैष्णव ने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था का विकास पंचवर्षीय योजना के साथ हुआ । देश ने कृषि, भारी उद्योग और आधारभूत संरचना, गरीबी उन्मूलन, रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य, आईटी और सेवा क्षेत्र आदि में बड़े लक्ष्य हासिल किए हालांकि कई बार युद्ध, आर्थिक संकट और राजनीतिक बदलावों के कारण देश को कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा ।
अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने बताया कि छात्राओं के संचार, नेतृत्व और कुशल प्रबंधन कौशल विकसित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में अर्थशास्त्र व्याख्याता सुनील का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रही ।