पाद प्रक्षालन, गुरू पूजन, शास्त्र भेंट व पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम कल दिनांक 03 जनवरी शुक्रवार को
आज दिनांक 02 जनवरी – श्री जिनशासन तीर्थक्षेत्र जैन नगर नाकामदार अजमेर में परम पूज्य अभिक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के 10वें आचार्य पदारोहण दिवस व परम पूज्य उपाध्याय श्री 108 वृषभानंद जी मुनिराज के प्रथम उपाध्याय पदारोहण दिवस के पावन अवसर पर पाद प्रक्षालन, गुरू पूजन, शास्त्र भेंट व पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम कल दिनांक 03 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 12ः00 बजे से आयोजित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए मंत्री विनित कुमार जैन ने बताया कि पंच दिवसीय श्री नंदीष्वर महार्चना पुरातन वर्ष विदाई एवं वर्षाभिनंदन कार्यक्रम के तहत आज गुरूवार प्रातः 6ः45 देवाज्ञा, गुरूआज्ञा, प्रातः 7ः30 बजे अभिषेक शांतिधारा, प्रातः 8ः00 बजे नित्य पूजन, विधान प्रारम्भ किया गया तत्पष्चात् प्रातः 11ः00 बजे परम पूज्य उपाध्याय श्री 108 वृषभानंद जी मुनिराज के प्रवचन आयोजित किये गये जिसमें उन्होने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्कारों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। यदि संस्कार न हों तो हमारी सामाजिक जिम्मेदारियां और सामाजिक भागीदारी शून्य होगी। संस्कारों की पहली पाठशाला घर से शुरू होती है। हम जो घर से सीखते हैं, वही बाहर करते हैं। इसके बाद स्कूल में संस्कारों का समायोजन होता है। इसके अलावा संस्कारों में एक अहम संस्कार है, जिसे परोपकार कहा जाता है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए अच्छे संस्कार तथा अनुशासन बहुत आवश्यक है। उसके लिए हर कार्य चाहे वह पढ़ाई का हो, खेल, अथवा अन्य कार्य हों उसमें एक निश्चित समय अवधि का होना बहुत आवश्यक है। उसके लिए हमें अपने गुरु तथा माता-पिता बड़ों का सम्मान करना आवश्यक है। साथ ही हमें अपनी सोच को सकारात्मक रखना आवश्यक है। तभी हम समाज में आगे बढ़ सकते हैं और देश को तरक्की में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। इसी क्रम में सांय 6ः30 बजे गुरूभक्ति, प्रषनमंत्र, सांय 7ः30 बजे महाआरती रतन स्वरूप देवेन्द्र कुमार दिलीप कुमार राजेष कुमार प्रसंग कुमार साहुला परिवार द्वारा नाका मदार से प्रारम्भ कर नन्दीष्वर दीप महामण्डल विधान पाण्डाल जिनषासन तीर्थ क्षेत्र तक लाई गई एवं रात्रि 8ः00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच कलाकर एवं महिला मण्डल द्वारा भक्ति भाव कार्यक्रम पूर्ण भक्ति भाव के साथ किया गया।
इसी क्रम में सौधर्म इंद्र अनिल कुमार हेमेंद्र कुमार जैन घीया, कुबेरइंद्र वीरेंद्र कुमार दिनेश चंद जैन ठाकुरिया, महा यज्ञनायक अमित कुमार सुनील कुमार जैन नायक, यज्ञनायक ओम प्रकाश राकेश कुमार राजेश कुमार जैन घीया मामा, चक्रवर्ती सतीश चंद गिरीश कुमार नरेश कुमार राजेश कुमार ढ़लवारी, मंडप उदघाटनकर्ता पवन कुमार गौरव कुमार जैन बढ़ारी, मंगल कलश स्थापनकर्ता अभय कुमार नितिन कुमार अर्पित कुमार जैन शाहबजाज, ईशान इंद्र रूपेश कुमार सोनिल कुमार जैन दनगसिया व महेंद्र इंद्र राकेश कुमार उम्मेद कुमार अंकित जैन नायक परिवार रहेगे। आज की आरती के पुर्ण्याजक रतन स्वरूप देवेन्द्र कुमार दिलीप कुमार राजेष कुमार प्रसंग कुमार साहुला परिवार नाका मदार अजमेर रहे।
पंच दिवसीय कार्यक्रम की श्रृृखंला में दिनांक 01 से 03 जनवरी प्रातः 7ः30 बजे अभिषेक शांतिधारा, प्रातः 8ः15 बजे नित्य पूजन, विधान प्रारम्भ, प्रातः 9ः00 बजे प्रवचन, सांय 6ः30 बजे गुरूभक्ति, प्रषनमंत्र, सांय 7ः30 बजे महाआरती, रात्रि 8ः00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच कलाकर एवं महिला मण्डल द्वारा भक्ति भाव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तथा दिनांक 04 जनवरी 2025 को प्रातः 7ः30 बजे अभिषेक शांतिधारा, प्रातः 8ः15 बजे नित्य पूजन, प्रातः 10ः00 बजे विष्वषांति महायज्ञ, प्रातः 10ः30 प्रवचन तथा प्रातः 11ः00 बजे सम्पूर्ण जैन का वात्सल्य भोज का आयोजन किया जायेगा।
भवदीय
(विनीत कुमार जैन)
मंत्री
मो. 9414281335