अजमेर: शिक्षा विभाग आदेशानुसार गुजरात में आयोजित होने वाले राष्ट्रकथा शिविर में भाग लेने हेतु अजमेर के 9 सदस्यीय स्काउट दल दल स्काउट यूनिट लीडर रामदेव कालेल के नेतृत्व में 9 दिवसीय राजकोट( गुजरात ) पहुंचा । आर एन रावत ने बताया कि शिविर का आयोजन 28 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक होगा। शिविर में स्काउट्स को राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।