श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर के द्वारा मगरा श्रेत्रीय विकास कार्यक्रम अन्तर्गत 13 कार्यो के विरूद्ध 71 लाख 99 हजार से अधिक की राषि के कार्याे की वित्तीय स्वीकृति का अनुमोदन कर हस्तान्तरण की दी स्वीकृति
दिनांक 20.12.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा क्षेत्रीय विकास बोर्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्रीय आवश्यकता के मध्यनजर विभिन्न अति-आवश्यक कार्यो को चिन्हीत कर, वार्षिक योजना 2023-24 में सम्मलित करने हेतु अध्यक्ष, मगरा क्षेत्रीय विकास बोर्ड राजस्थान सरकार को प्रस्तावित किये गये थें जिनका अनुमोदन माननीय अध्यक्ष द्वारा किया गया था। अनुमोदित कार्यो के अनुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर द्वारा स्वीकृति जारी करने की कार्यवाही कर, जिला प्रमुख को राशि हस्तानान्तरण के अनुमोदन हेतु प्रस्तावित किया गया। वार्षिक योजना 2023-24 में सम्मलित एवं स्वीकृत कार्यो के राशि हस्तान्तरण का अनुमोदन जिला प्रमुख द्वारा प्रदान किया गया। स्वीकृत कार्यो में ग्राम न्यारा में पथवारी से पंचायत की ओर सीसी सड़क निर्माण रू. 3 लाख 99 हजार, ग्राम भवानीखेड़ा में सार्वजनिक शमशान भूमि की अपूर्ण चारदीवारी को पूर्ण कराने टीनशेड एवं सीसी ब्लॉक लगाने का कार्य राशि रू. 7 लाख 99 हजार, राप्रावि जसवन्तपुरा से कानाखेत लिंक तक सीसी सडक राशि रू. 8 लाख, भवानीपुरा रोड से होते हुए लाला तैली के मकान तक सीसी सडक राशि रू. 8 लाख, एन.एच.8 से पारस तेली के मकान तक सीसी सड़क राशि रू. 4 लाख, मेहमद के घर से लेकर पप्पू नूरा के घर की ओर सीसी सडक राशि रू. 4 लाख, ग्राम श्यामगढ़ में बड़ौता का बाडिया से लेकर रज्जाक पुत्र रमजान के घर की ओर सीसी सडक राशि रू. 4 लाख, काली घाटी वाटर पम्प से लेकर भरीगोत बाबा की ओर सीसी सडक राशि रू. 4 लाख, ग्राम चैरस्या में शमशान घाट की ओर सीसी रोड राशि रू. 4 लाख, गेना का बाडिया में भट्टा चैराया तक सीसी रोड राशि रू. 8 लाख, ग्राम पंचायत नाडी में टमाटर झाडी मुख्य सडक से वाया झूठेडाई गोवकिया तक सीसी सडक निर्माण राशि रू. 4 लाख, ग्राम करवाई शहीद भवरू करवाई से हरराजपुरा की ओर सीसी सडक निर्माण राशि रू. 4 लाख, ग्राम हरराजपुरा में पूरण राव के घर से महबूब फोजी के घर की ओर सीसी सडक मय नाली निर्माण राशि रू. 8 लाख हस्तानान्तरित करने के आदेश प्रदान किये गये।
दीपक कादीया
7737597589