गृहमंत्री शाह से माफी देश से माफी मांगने की की मांग
अजमेर । अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता महासचिव शिवकुमार बंसल महेश चौहान अशोक बिंदल श्याम प्रजापति ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष मामराज सेन महिला कांग्रेस के अध्यक्ष हितेश्वरी टॉक डॉ संजय पुरोहित ने मंगलवार को राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर को लेकर की गई टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की है !
कांग्रेसियों ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी ने गृह मन्त्री अमित शाह की इसी सोच का बार-बार जिक्र करते हैं जिसकी मंशा भारत के संविधान को बदलने की है।
उन्होंने बताया कि मनुस्मृति मानने वालों को संविधान से कष्ट होता है। संविधान के निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर जी के लिए भाजपा आर एस एस के लोगों में नफ़रत कूट-कूटकर भरी है।
कांग्रेसियों ने बताया कि भाजपा-आरएसएस और उनके राजनीतिक पूर्वज मनुस्मृति के पक्ष में और भारत के संविधान के खिलाफ खड़े थे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज-तिरंगा का विरोध किया और उन्होंने अशोक चक्र का विरोध किया। उन्होंने रामलीला मैदान में संविधान की प्रतियां जलाईं. जब उनकी “400 पार” और भारत के संविधान को बदलने की चाल को भारत के लोगों ने विफल कर दिया, तो हताशा में वे अब बाबा साहब और उनके गौरवशाली योगदान का अपमान कर रहे हैं। भारत बाबासाहेब की विरासत, संसदीय लोकतंत्र और हमारे संविधान पर इस हमले का विरोध करेगा।
कांग्रेसियों ने गृह मंत्री अमित शाह को बाबा साहब का अपमान करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।श्री अमित शाह की टिप्पणी भाजपा की संविधान और बाबासाहेब अम्बेडकर विरोधी सोच को उजागर करती है इसलिए ही उन्हें बाबासाहेब अम्बेडकर का नाम सुनने में भी आपत्ति हो रही है।
प्रेषक
शिवकुमार बंसल
महासचिव
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी
9414002523