नयी दिल्ली, मई 2023: अक्सर लोग खास मौकों का जश्न अपने सबसे अजीज़ लोगों के साथ मनाना पसंद करते हैं जिसमें शानदार उपहार देकर उस पल को कभी ना भूलने वाला पल बनाने की कोशिश की जाती है। हर शानदार आयोजन को लोग खास बनाने के लिए फूलों का गुलदस्ता और यादगार उपहार देते हैं। अपने सबसे प्रिय को आप सीक्रेट ड्यू के शानदार उत्पादों को उपहार में देकर उस लम्हे को और खास बना सकते हैं। बड़े प्यार और देखभाल के साथ पैक किए गए ये उत्पाद इन लम्हों के लिए सबसे प्यारे उपहार बन सकते हैं।
दि सीक्रेट ड्यू एक भावी और लग्जीरियस पर्सनल केयर ब्रांड है और इसके कस्टमाइजेबल हैंपर्स हर आनंददायी अवसर में चार चांद लगा देते हैं। खुशबूदार बॉडी वॉश, बॉडी लोशन, लंबे समय तक महकने वाले बॉडी मिस्ट और फ्रैगरेंट कैंडल्स जैसे पर्सनल केयर उत्पादों की व्यापक रेंज के साथ दि सीक्रेट ड्यू ग्राहकों को बाजार में उपलब्ध रसायन आधारित उत्पादों की तुलना में एक समग्र और त्वचा अनुरूप विकल्पों की पेशकश करता है।
इसके प्रत्येक संस्करण अपनी अनूठी कहानी है और इनके नाम ड्रीमी डिजायर, रोलिंग मिडोज, इम्मोर्टल रोमांस, अंदाज़-ए-औद, मोजिटो मोमेंट्स और अर्दी एंबर के नाम पर रखे गए हैं। ये कैंडल्स शानदार पैकेज में आते हैं और आपके चहेते की अपनी पसंद के मुताबिक बेसिल, ब्लूम, कॉफी, लेमन और रोजमैरी जैसे खुशबू के साथ आते हैं। ये सभी उत्पाद आईएफआर प्रमाणित, पैराबेन मुक्त, सल्फेट मुक्त और क्रूरता से रहित हैं और इनकी खूशबू लंबे समय तक कायम रहती है।
दि सीक्रेट ड्यू के निदेशक सौरभ शर्मा ने कहा, “हम हमारे कस्टमाइज्ड हैंपर्स जो आपके सबसे अजीज़ के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है, के साथ लोगों के लिए अपना प्यार का इजहार करना आसान बनाना चाहते थे। छह अलग अलग वैरिएंट और हाथ से बने फ्रेंच फ्रैगरेंस वाले ये कस्टमाइजेबल हैंपर्स जश्न को और भी मजेदार बना देंगे। हमारे हैंपर्स जोकि शानदार पैकेजिंग विकल्पों में आते हैं, जीवन के महत्वपूर्ण लम्हों जैसे ब्राइडल शावर्स, बेबी शावर्स, विवाह, जन्मदिन, वर्षगांठ और रिटर्न गिफ्ट के लिए एक शानदार पूरक का काम करते हैं। यह कहने की जरूरत नहीं है कि हम जश्न के इन दिनों में शानदार ऑफर्स और कॉम्बो के साथ आपके शॉपिंग और गिफ्टिंग अनुभव को यादगार बनाना चाहते हैं।”
दि सीक्रेट ड्यू के कस्टमाइज्ड बॉक्स , विभिन्न स्टाइल, टेक्स्चर और रंगों में आते हैं और ग्राहकों के पास अवसर के मुताबिक ट्रंक्स, वेल्वेट बॉक्स और कोरगेटेड बॉक्स से चुनने का विकल्प है। अब लोग दि सीक्रेट ड्यू से पर्सनलाइज्ड हैंपर्स के साथ मदर्स डे, फादर्स डे, रक्षा बंधन, दिवाली, क्रिसमस और नववर्ष जैसे आगामी अवसरों को खास बना सकते हैं।
दि सीक्रेट ड्यू की टीम हैंपर्स की इस व्यापक रेंज को लेकर बहुत उत्साहित है और उसे अपने अनूठे पर्सनल केयर उत्पादों के साथ देशभर में लोगों को शानदार अनुभव मिलने की उम्मीद है। सभी कस्टमाइजेबल गिफ्ट हैंपर्स और अन्य उत्पाद अब ई कॉमर्स प्लेटफार्म जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मीशो और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट दिसीक्रेटड्यू डॉट कॉम पर उपलब्ध हैं।