मुंबई, मार्च 2023: भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने घोषणा की है कि वह अर्थ आवर 2023 में भाग लेकर जलवायु परिवर्तन और कार्बन फुटप्रिंट को घटाने की जरूरत के बारे में जागरुकता बढ़ाएगी। देश भर में मौजूद सभी आईएचसीएल होटल 25 मार्च 2023 को रात 8:30 से 9:30 बजे तक, एक घंटे के लिए बिजली को स्विचऑफ रखेगी।
इस अवसर पर आईएचसीएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष-मानव संसाधन गौरव पोखरियाल ने कहा, ’’आईएचसीएल कई वर्षों से बड़े उत्साह के साथ अर्थ आवर में भाग ले रही है। इससे यह ज़ाहिर होता है की अपने दैनिक परिचालन में पर्यावरण के अनुकूल तौर-तरीकों का उपयोग करते हुए पर्यावरण प्रबंधन के लिए हम कितने प्रतिबद्ध हैं। एक सस्टेनेबल भविष्य के समर्थन में इस प्रतीकात्मक चेष्टा में दुनिया भर के करोड़ों लोगों के साथ जुड़ कर हम बहुत खुश हैं।’’
इसके अलावा, सभी आईएचसीएल होटलों में अतिथियों व कर्मचारियों के लिए दिलचस्प गतिविधियां की जाएंगी जैसे सितारों को देखना, कहानियां सुनाना, अंधेरे में डिनर और पैडल फॉर द प्लेनेट।
सतत वृद्धि की दिशा में एकीकृत दृष्टिकोण के साथ सकारात्मक असर कायम करने की प्रतिबद्धता के अनुसार आईएचसीएल अपनी सस्टेनेबल व्यापारिक विधियों को मजबूती देती रहेगी। अपने फ्रेमवर्क पथ्य द्वारा निर्देशित होते हुए आईएचसीएल ने कई पहलकदमियां की हैं जिनमें शामिल हैं- सिंगल यूज़ प्लास्टिक को चरणबद्ध ढंग से बाहर करना, कार्बन फुटप्रिंट घटाना, जल संरक्षण, ऊर्जा के नवीकरणीय स्त्रोतों का उपयोग और पर्यावरण हित में समुदायों को अपने साथ जोड़ना।