मुंबई, दिसम्बर, 2022 : कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (“केएमबीएल”/कोटक) ने भारत के प्रमुख संगठित होलसेल और फ़ूड स्पेशलिस्ट मेट्रो कैश ऐंड कैरी इंडिया के सहयोग से एक नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड – ‘मेट्रो कोटक क्रेडिट कार्ड’ लॉन्च किया। यह कार्ड मेट्रो इंडिया के 3 मिलियन से अधिक ग्राहकों को 48 दिनों तक के लिए आसान, ब्याजरहित ऋण की सुविधा मुहैया करेगा। इस कार्ड को रूपे नेटवर्क पर लॉन्च किया गया है।
मेट्रो के ग्राहकरें की संख्या में छोटे व्यापारी, किराना मालिक, एमएसएमई, छोटे रेस्त्राँ, होरेका (होटल, रेस्त्राँ, और कैटरर्स) कारोबारी, कार्यालय, कंपनियाँ संस्थान और स्व-रोजगार करने वाले प्रोफेशनल्स शामिल हैं।
नया मेट्रो कोटक क्रेडिट कार्ड का भारत के 21 शहरों में स्थित 31 होलसेल वितरण केन्द्रों (स्टोर्स) के मेट्रो नेटवर्क में और ईकॉमर्स प्लैटफॉर्म मेट्रो होलसेल ऐप पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
विशेषताएँ और फायदे : मेट्रो कोटक क्रेडिट कार्ड को रिटेलर्स की उधार संबंधी ज़रुरतें पूरी करने के लिए डिजाईन किया गया है जो अपनी रिटेल दुकानों में स्टॉक रखने के लिए मेट्रो से थोक में खरीदारी करते हैं। बी2बी सेगमेंट में आकर्षक क्रेडिट फैसिलिटी – मेट्रो के व्यावसायिक ग्राहकों के लिए 48 दिनों तक के लिए ब्याज-मुक्त उधार क्रेडिट लिमिट रेंज – 25,000/- रुपये से शुरू, जिसकी अधिकतम सीमा मेट्रो से ग्राहक के खरीद पैटर्न के आधार पर तय होगी। कैश या ऑनलाइन ट्रान्सफर के माध्यम से रिपेमेंट (चुकौती) करने के सुविधाजनक विकल्प। कार्ड का प्रयोग करने वाले हर महीने 10,000 रुपये तक कैशबैक कमा सकते हैं, जो मेट्रो में उनके मासिक क्रय खर्च पर निर्भर करेगा। मेट्रो के व्यावसायिक ग्राहक, जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है, वे भी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं । कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम कागजी कारवाई और आसान प्रक्रिया होगी । कोई ‘ज्वॉइनिंग’ या ‘वार्षिक’ शुल्क नहीं होगी ।
कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटटेड के बिजनेस हेड – क्रेडिट कार्ड्स, श्री फ्रेडरिक डिसूजा ने कहा कि, “हमें लाखों छोटे व्यापारियों, किराना मालिकों और एमएसएमई के लिए विशिष्ट रूप से तैयार क्रेडिट कार्ड लॉन्च करके खुशी हो रही है, जो हमारे देश में रिटेल इंडस्ट्री की रीढ़ हैं। तेजी से बढ़ते रिटेल बाज़ार में असंगठित कारोबारियों का अनुपात लगभग 80% है। इस ख़ास पेशकश के माध्यम से हम इस सेगमेंट की क्रेडिट और फाइनेंस से सम्बंधित ज़रूरतें पूरी कर रहे हैं। इसमें एक बड़े बाज़ार का अवसर है।”
किराना मालिकों और एमएसएमई कंपनियों की आवाज बनने की दिशा में मेट्रो की प्रतिबद्धता के विषय में मेट्रो कैश ऐंड कैरी इंडिया के एमडी और सीईओ, श्री अरविन्द मेदिरत्ता ने कहा कि, “स्वतन्त्र व्यवसाय के पक्षधर होने के नाते, हम स्थानीय व्यवसायियों और एमएसएमई इकोसिस्टम को सहयोग देने और उन्हें अपना कारोबार लाभकारी और कामयाब बनाने के लिए सक्षम बनाने के प्रति वचनबद्ध रहे हैं। हम भारतीय रिटेल अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले रिटेल कारोबारियों, किराना मालिकों और एमएसएमई को ज्यादा लिक्विडिटी लाइन मुहैया करने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक के साथ गठबंधन करके बेहद खुश हैं। इससे उनकी कार्यशील पूंजी संबंधी ज़रूरतों को संबोधित करने के लिए कस्टमाइज्ड और परेशानी से मुक्त वित्तीय समाधान मुहैया करने के प्रति हमारी वचनबद्धता की दोबारा पुष्टि होती है।” उन्होंने आगे कहा कि, “किराना के लिए हमारे डिजिटल हस्तक्षेप का उद्देश्य माँग और आपूर्ति, दोनों पहलुओं पर मूल्यवर्धन करना है। आपूर्ति पक्ष पर हम एक ही छत के नीचे व्यापक रेंज के सामानों को स्टोर से या अपने ईकॉमर्स पेशकशों के माध्यम से प्रतिस्पर्धी कीमत पर खरीदने की सुविधा देते हैं। इससे ग्राहकों को समय और खर्च की भारी बचत होने के साथ-साथ तीव्र आपूर्ति और 24 घंटे के भीतर डोरस्टेप डिलीवरी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, हम किराना दुकानों के लिए माँग में तेजी के उत्प्रेरक का काम करते हैं; हम अपने स्मार्ट किरण प्रोग्राम के माध्यम से डिजिटलीकरण और आधुनिकीकरण द्वारा उनकी आमदनी और बॉटमलाइन बढ़ाने में मदद करते हैं तथा उनकी कार्यशील पूंजी से संबंधित दक्षता बढ़ाने के लिए क्रेडिट की उपलब्धता को आसान बनाते हैं। इन लिक्विडिटी हस्तक्षेपों की मदद से उन्हें अपना टॉपलाइन, बॉटमलाइन बढ़ाने, नकद प्रवाह में सुधार करने और ज्यादा स्थायी तरीके से अपना कारोबार चलाने में मदद मिलती है।”
लॉन्च के विषय में एनपीसीआई के हेड – रूपे, डेनी वी थॉमस ने कहा कि, “हमें रुपे नेटवर्क पर मेट्रो कोटक क्रेडिट कार्ड की पेशकश के लिए कोटक महिंद्रा बैंक, मेट्रो कैश एंड कैरी के साथ सहयोग करके बेहद खुशी हो रही है। हमारा मानना है कि यह कार्ड काफी सोच-समझ कर डिजाईन किया गया है ताकि यह रिटेल दुकान संचालकों की ज़रुरत पूरी कर सके और उन्हें लाभकारिता और दिन-प्रतिदिन के परिचालनों को तेज करने में मदद कर सके। इसलिए, इस कार्ड को रिटेल दुकान संचालकों को भुगतान के लिए 48 दिनों तक के लिए एक क्रेडिट लाइन मुहैया करने के लिए सक्षम किया गया है। हम सभी ग्राहक वर्गों के लिए प्रासंगिक और उपयोगी नए भुगतान समाधान उपलब्ध कराने और नवाचार करने के लिए इकोसिस्टम के साथ काम करके खुशी हो रही है।”